थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

*थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
पूरा मामला नगर शिकोहाबाद से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 8 10 2023 को
पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को किया गिरफतार
फिरोजाबाद जिले में आगामी त्यौहारों को लेकर अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शिकोहाबाद पुलिस ने रविवार को जुआ खेलते चार लोगों को रंगे हाथ दबोच लिया। प्रेसवार्ता करते हुये एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने फड़ से 21हजार 500 रुपये तथा ताश का पत्ता, पिस्टल देशी, तमंचा कारतूस, सोने की चैन, मोटरसाइकिल बरामद करते हुए केस दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर इन दिनों जिले की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गाॅव बिदरखा के बाहर खेतों से चार अभियुक्तों को गिरफतार किया है। पुलिस ने मौके से फड़ से 21हजार 500 रुपये तथा ताश का पत्ता, पिस्टल देशी, तमंचा कारतूस, सोने की चैन, मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में उन्होने अपने नाम रवि शर्मा पुत्र मुरारीलाल शर्मा निवासी माडई शिकोहाबाद, रामनरेश उर्फ भोला पुत्र लालाराम राठौर निवासी मोहम्ममाह तेली गली शिकोहाबाद, दिनेश पुत्र नन्दकिशोर निवासी बिदरखा शिकोहाबाद, सुनील कुमार पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी बिदरखा शिकोहाबाद बताये। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


