सुपौल बेलगाम ट्रक ने-08-वर्षीय बच्चे की ली जान

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के मुरली नारायणपुर समीप NH-57- पर बेलगाम ट्रक की ठोकर से -08-वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर मौत होने की है।
जिला परिषद गौतम मेहता, ने बताया की मृत बच्चा दिलखुश कुमार, पिता फूलचंद मेहता,उम्र करीब-08-वर्ष नारायणपुर मुरली का रहने वाला है।
बच्चा सिटी रिक्शा पर बैठा था की अचानक गिट्टी से लदा बेलगाम ट्रक ने अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मार दी।
ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर कानूनी कार्यवाही सहित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुँचकर कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर और सरकारी लाभ देने की बात कह सड़क जाम को हटाया।
साथ हीं BDO, श्रीमती स्वेता कुमारी, ने मृत परिजनों को सरकारी लाभ देने का आश्वासन देते हुए
उन्होंने बताया की हमलोग प्रतिवेदन भेज रहें हैं मृतक के परिजनों को जो सरकारी लाभ होगा जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।
बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
बाईट:-श्रीमती स्वेता कुमारी, BDO, सरायगढ़ भपटियाही।
बाईट:-गौतम मेहता, जिला परिषद सदस्य।
Subscribe to my channel



