गढ़वा झारखंड एक विवाहिता महिला को जबरन शराब पिलाकर युवक ने किया दुष्कर्म
एक विवाहिता महिला को जबरन शराब पिलाकर युवक ने किया दुष्कर्म

*एक विवाहिता महिला को जबरन शराब पिलाकर युवक ने किया दुष्कर्म।*
संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरसोता मे एक विवाहिता 35 वर्षीय महिला को जबरन शराब पिलाकर डूमरसोता गांव के ही निवासी नकल मेहता का पुत्र रविंदर मेहता दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने हरिहरपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लिखे गए आवेदन मे महिला ने रविंद्र चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे घर दो बोतल देसी शराब लेकर आया और अपने पिया तथा मेरे नाबालिक दिव्यांग बच्चा और मुझे जबरन शराब पिलाया मेरे घर पर और कोई नहीं था अकेले की फायदा उठाते हुए जब मैं नशे में धुत हो गई तो मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा वहां से फरार हो गया। उक्त मामला के जनकारी मिलते ही हरिहरपुर ओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने पीड़ित महिला के घर जाकर छानबीन किया तो महिला ने बताया कि यह मामला गलत है लेकिन बाद में वही महिला बताई कि रविंदर चौधरी पुलिस के आने से पहले मेरे घर आया था तथा मुझे डराया धमकाया था इसलिए मैं डर के मारे बोल गई थी हकीकत यह है कि मेरे साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता महिला ने शनिवार को मामला दर्ज कराते हुए कहा कि मेरे पति एवं सौतेला पुत्र घर पर नहीं थे इसका फायदा उठाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया है। हरिहरपुर ओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने मामलों को दर्ज करते हुए कहा कि महिला के दिए हुए आवेदन के आलोक में अगेतर करवाई हेतू विभाग को भेज दिया हूं तथा महिला के साथ हुए दुष्कर्म का छानबीन कर रहा हूं और आरोपी को जल्द से जल्द ही गिरफ्तार कर लुंगा।
Subscribe to my channel


