चित्रकूट नैनी गुरगौला बालू खदान में एनजीटी मानकों को ताक में रखकर हो रहा भारी अवैध खनन

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
नैनी गुरगौला बालू खदान में एनजीटी मानकों को ताक में रखकर हो रहा भारी अवैध खनन,
चित्रकूट जनपद की तहसील राजापुर अंतर्गत नैनी गुरगौला बालू खदान में मानक विहीन कार्य करते हुए बालू निकालकर ट्रकों में लोड की जा रही हैं इन खनन माफियाओं पर खनिज विभाग की विशेष कृपा,खादान से हर रोज सैकड़ों ओवरलोड वाहनों का हो रहा अवैध परिवहन।*
*एक सबसे बड़ी खास बात ये है कि अगर आप खनिज विभाग या आरटीओ ,पीटीओ संतोष तिवारी को फोन लगाए तो आप का फोन नही उठाया जायेगा बल्कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा।*
*ऐसे अधिकारी है बेबस लाचार ईमानदार पीटीओ संतोष तिवारी। कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी कब होगा इन खनन माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई क्या ऐसे ही चलता रहेगा कार्य सड़कों की स्थिति दयनीय क्षेत्रीय ग्रामीणों के आने जाने मैं बहुत अधिक समस्या आ रही है क्षेत्र के ग्रामीणों ने मांग किया है* नियम पूर्वक कार्य हो ओवरलोड ट्रक सड़कों से ना निकले
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



