Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद लोकतंत्र को जीवित रखने का यज्ञ है चुनाव  दिनेश शर्मा

Spread the love

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
———————————-
300 सीट पर लड़कर 400 सीट पाने वाला अंक गणित हम नहीं जानते, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने छावनी विधानसभा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को ताजनगरी का परिवर्तन का परिचायक बताया । विपक्षी पार्टियों द्वारा अपराधिक लोगों को टिकट देने पर जताई चिन्ता, भाजपा का मत प्रतिशत 50 से अधिक होने की बात कही
———————————————————-
आगरा । उप्र की सियासी तस्वीर भाजपा के रंग में रंग चुकी है। दस मार्च का शंखनाद विपक्षी पार्टियों के लिए निरासा बनकर आएगा। भाजपा सिर्फ 300 का आंकड़ा ही पार नहीं करेगी बल्कि मत प्रतिशत 50 फीसदी से अधिक होगा । यह कहना था प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का। छावनी विधानसभा के सदर क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सैकड़े के आंकड़े को पार ही नहीं कर पाएंगी । कार्यक्रम से पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का स्वागत महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने माला पहनाकर किया। कहा कि ताजनगरी की सभी सीटें भाजपा के पक्ष में होने की बात करते हुए कहा कि आगरा की धरती परिवर्तन की परिचायक है। ऐतिहासिकता के प्रमाण मिलते हैं यहां। जो लोग उप्र छोड़कर भाग गए थे, बिलों में छुपे थे, जेल में थे, अब विपक्षी दलों के पर्त्याशी बनकर आ रहे हैं। अपराध मुक्त व शांति प्रिय उप्र में यह लोग कलंक न बन जाएं, इसका हमें धायन रखना होगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा 400 सीट पार करने की बात के जवाब में न्होंने कहा कि 300 सीट लड़ने पर 400 सीट पाने वाली क गणित हम नहीं जानते।
भाजपा के कार्यकर्ताओं को विपक्षियों के झूठ का पर्दाफाश करना है। दूसरे दलों के लोग इकट्ठे होकर जनता को बरगलाने का कार्य कर रहें हैं। कोई बिजली की बात करता है कोई किसान के कर्जो की बात कर रहें है। इतने वर्षो ये लोग अपनी सरकारों में जनता के लिये कुछ ना कर सके वे भाजपा के समग्र विकास से भयभीत हो चुके हैं। जो लोग तराजू और तलवार के नारे के साथ जाति सम्मेलन किया करते थे आज हमारी सरकार ने जाति और धर्म के भेद को मिटा दिया है। हम सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रचार प्रसार में जाना है। जिससे दूसरे दलों को प्रेरणा भी लेनी चाहिए। देश की सभी पार्टियों का विभाजन हुया है केवल भरतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसका कभी कोई विभाजन नहीं हुया है। और इतिहास गवाह है जो भी लोग पार्टी छोड़कर गए है उन्हें कहीं सम्मान नही मिला और पुनः लौटकर भाजपा में आकर ही सम्मान मिला है। कार्यक्रम में आगरा छावनी के प्रत्याशी राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश, फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने किया ।
प्रमुख रूप से गणेश चंद , डीजीसी बसन्त गुप्ता, प्रमोद गिरी, अश्वनी शर्मा, कैलाश नारायण मिश्रा सुधीर राठौर, धर्मवीर लोधी, मोहन सिंह लोधी, प्रभु दयाल प्रजापति, बीके गुप्ता , रश्मि सिंह, पंकजा शर्मा सतीश शर्मा, मयंक माहेश्वरी प्रदीप राठौर गुड्डू राठौर विजय गौड़,मनीष अग्रवाल डॉ सुनील बघेल दीक्षा बघेल, रेखा नागपाल, राकेश मोहन बघेल, जगदीश पचौरी, कर्मवीर सिंह पार्षद ,हरेंद्र कुमार ,हेमा चौहान, मंजू सक्सेना, यस ठाकुर, बेनी सिंह करण विवेक पाठक मीडिया प्रभारी सुनिल करमचंदानी व दिनेश अगरिया आदि मौजूद रहे ।
100 लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता सदर बाजार स्थित माना मंडपम में 100 से अधिक लोगों ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी व केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, डॉ. जीएस धर्मेश राज्य मंत्री, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन नेतृत्व मैं सेकड़ो लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । मोहन दीक्षित, गौरव लवनिया, हरीश शर्मा, दीपक शर्मा, सोनू परिहार, केदार सिंह परमार, मुकेश सिकरवार, राघवेंद्र सिकरवार,सिंह मंगल भदौरिया, वीरपाल, एडवोकेट, अमित भदौरिया, जीतू भारद्वाज, अखिलेश चौहान, राखी अग्रवाल, अर्चना सिंह आदि।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com