चित्रकूट : सुवरो के कहर से परेशान किसान

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
ग्राम पंचायत हस्ता में किसानों की फसल हो रही नष्ट जिससे किसान परेशान किसानों ने शासन प्रशासन से लगाई गुहार शासन प्रशासन हुआ नाकाम आए दिन दबंग मेहतर अपनी सूअर छोड़ कर किसानों की फसल को नष्ट कराते हैं किसान लोग शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हैं लेकिन शासन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं आखिर किसानों को कब मिलेगा न्याय आखिर कब तक शासन प्रशासन मौन रहेगा हस्ता गांव के किसान रामदेव चतुर्वेदी राजापुर थाने में शिकायत भी किया लेकिन राजापुर पुलिस किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं या किया पुलिस प्रशासन की नाकामी गांव के किसान परेशान हैं ग्रामीणों ने चैनल के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग किया है तत्काल प्रभाव से दबंग मेहतर पर शिकंजा कसे किसानों की समस्या का निदान आखिर किसानों को क्यों नहीं मिल रहा न्याय कब तक शासन प्रशासन सोता रहेगा कुंभकरण की नींद
रिपोर्टर कृष्ण कुमार
Subscribe to my channel

