बाँदा अज्ञात कारणों के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खा किया खुदकुशी का प्रयास रेफर

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के एक पुरवा निवासी महिला ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा विषाक्त पदार्थ (सल्फास) खा कर खुदकुशी का प्रयास किया।महिला की हालत गंभीर होने पर पति द्वारा निजी साधन से सीएचसी अतर्रा में भर्ती करवाया गया।महिला की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों के द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
अतर्रा थानाक्षेत्र के विशाल का पुरवा अतर्रा ग्रामीण निवासी महिला नेमा पति मंजीत उम्र 28 वर्ष ने कल शाम अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में रखा विषाक्त पदार्थ गटक लिया जिसके कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई।घर पर शाम महिला के अलावा उसके दो छोटे- छोटे बच्चे उम्र 3 व 6 वर्ष ही थे।पति खेतों पर काम में गया था।जब पति खेतों से लौटकर घर आया तो पत्नि को जमीन में पड़ा पाया,महिला के पति ने तत्काल उसे उठा कर निजी साधन द्वारा सीएचसी अतर्रा इलाज के लिए ले गए।चिकित्सकों द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
महिला के पति मंजीत यादव के द्वारा बताया गया कि महिला खेतों में रखी धान की फसल के बरसात में खराब हो जाने से दुखी थी, जिस कारण घर में रखा जहरीला पदार्थ खा खुदकुशी का प्रयास किया।
Subscribe to my channel



