गढवा खेल के जरिए भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं युवा : दिनेश

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

कांडी : युवाओं में खेल की प्रतिभा को निखारने को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कोरगाई के खेल मैदान पहुंच कर युवा समाजसेवी सह कांडी उतरी क्षेत्र से जिला पार्षद प्रत्याशी सुषमा कुमारी के पति दिनेश कुमार ने दर्जनों युवाओं के बीच फुटबॉल प्रदान किया।
जिसे पाकर युवा लोगों काफी प्रसन्न हुए और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया।
समाजसेवी दिनेश ने कहा कि खेल जीवन का हिस्सा है।
सबसे प्रमुख बात यह है कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है। यहां के ग्रामीण खिलाड़ी प्लेटफार्म व संसाधन के अभाव में उभर नहीं पा रहे हैं। मेरे तरफ से छोटा सा प्रयास खिलाड़ियों को सहायता के रूप में किया गया है। ताकि यहां के खिलाड़ी प्रखंड व जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर कांडी का नाम रौशन करेंगे।
दिनेश ने कहा कि इस तरह से युवाओं को प्रोत्साहन देने से भविष्य में बहुत आगे जाएंगे और प्रखंड का नाम रौशन करेंगे ।
साथ ही कहा कि खेल के क्षेत्र में मेरा सहयोग बराबर जारी रहेगा।
उन्होंने युवाओं से कड़ी मेहनत से खेलने की अपील करते हुए कहा कि युवा अगर चाहे तो खेल के जरिए भी कामयाबी के शिखर तक पहुंच सकता है। इसलिए आप सब लग्न के साथ खेलें।
साथ ही कहा कि प्रखण्ड के निर्धन, बेसहारा, लाचार व समाज की सेवा हेतु सदैव समर्पित हूँ। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में विकास की नदियां बहाना ही मेरा लक्ष्य है।
खेल मैदान में शिवशंकर पांडेय, लव सिंह, रंजित पांडेय, अमित सिंह, रवि कुमार, रणधीर कुमार, ऋतिक रोशन, नीरज कुमार, रवि मेहता, आशीष कुमार, इंद्रजीत कुमार, चंदन कुमार साहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मोजूद रहें।
Subscribe to my channel


