Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
टूंडला के गांव टिकरी में भक्तों द्वारा श्रीमद् भागवत का आयोजन किया
टूंडला के गांव टिकरी में भक्तों द्वारा श्रीमद् भागवत का आयोजन किया
टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला के गांव टिकरी में भक्तों द्वारा श्रीमद् भागवत का आयोजन किया जा रहा है आज छठवें दिन वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक स्वामी त्रिवेणी दास महाराज के मुखारविंद उसे गोवर्धन लीला का वर्णन किया गया श्रोता गण बड़ी श्रद्धा भाव से कथा का सुमिरन कर रहे हैं माता बहनों की काफी भीड़ भी हो रही है
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट