हथियार के साथ दो अपराधी हुआ गिरफ्तार।
हथियार के साथ दो अपराधी हुआ गिरफ्तार।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* हथियार के साथ दो अपराधी हुआ गिरफ्तार।
*स्टोरी :-* वांछित अपराधी संजय झा अपने सहयोगी रमन कुमार हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सदर थाना में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहाँ बीते गुरुवार को सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वांछित अपराधी संजय झा और उसके सहयोगी रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देशी पिस्टल,6 जिंदा कारतूस,1 मैगजीन,2 मोबाइल बरामद किया।आज शुक्रवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी संजय झा अपने सहयोगी रमन कुमार के साथ सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी स्थित अपने निर्माणाधीन शिव मंदिर के प्रांगण में अपने एक अन्य साथी के साथ बैठा हुआ है।इसी गुप्त सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी किया जहां से अपराधी संजय झा और उसके सहयोगी रमन यादव को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देशी पिस्टल,6 जिंदा कारतूस,1 मैगजीन ,2 मोबाइल बरामद किया ।दोनो गिरफ्तार अपराधी में एक अपराधी संजय झा कहरा का रहने वाला है तो वहीं दूसरे अपराधी रमन यादव सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नं 36 का रहने वाला बताया जा रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की दिनांक 6 जून को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय झा पिता नवकान्त झा अपने निर्माणाधीन शिव मंदिर के प्रांगण में अपने अन्य सहयोगी रमन यादव के साथ हथियार लेकर बैठा हुआ है।प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हेतु सदर थाना और डीआईयू टीम के द्वारा छापेमारी किया गया।जिसमें संजय झा और अन्य व्यक्ति रमन यादव पिता बद्री यादव साकिन बटराहा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।उन्होंने ये भी बताया कि संजय झा कुख्यात अपराधी है और दबंग प्रव्रीति के व्यक्ति हैं।अभी हाल ही में 503/24 कांड दर्ज हुआ है जिसमें दहशत फैलाने हेतु नरियार में पुला के पास हवाई फायरिंग किया था जिसमें वो वांछित था।साथ ही साथ इनका नाम भू माफिया के रूप में भी आ रहा था।पब्लिक आर्डर के लिए ये खतरा बना हुआ था।साथ ही साथ हथियार के व्यापार में भी इनकी संलिप्त की जानकारी मिली है।इनके ऊपर अभीतक 17 आपराधिक इतिहास की जानकारी मिली है और दो कांड में वांछित भी था।
Subscribe to my channel



