
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* 9वीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़खानी।
*स्टोरी :-* स्कूल से लौट रही 9वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी। सहरसा में पहले भाई को पीटा। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता का फोड़ा सिर।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर सामने निकल कर रही है जहाँ बीते शनिवार को 9 क्लास की छात्रा के साथ कुछ मनचले युवक ने गलत कॉमेंट कर छेड़खानी का प्रयास किया।जिसका विरोध करना छात्रा के पिता को मंहगा पड़ा।छात्रा के पिता को लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती,जहाँ जख्मी इलाजरत है।वहीं जख्मी सौरबाजार थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।घटना सहरसा जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के चकला वार्ड नं 16 की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ज़ख्मी पिता का नाम शैलेंदर पासवान है जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल है।बीते कल शैलेंदर पासवान की बेटी काल्पनिक नाम संजना कुमारी शांति पब्लिक स्कूल कोचिंग में पढ़ने जा रही थी अपने भाई के साथ।उसी दौरान मनचले युवक ने गंदा कॉमेंट कर छेड़खानी का प्रयास किया।जिसका विरोध करने पर मनचले युवकों के द्वारा पहले छात्रा के भाई की पिटाई की जब छात्रा के पिता उक्त स्थल पर पहुंचकर अपनी बेटी को बचाने का प्रयास किया तो उसको भी लाठी डंडे से पीटकर सिर फोड़ दिया।जिससे छात्रा के पिता बुरी तरह से जख्मी हो गया।जख्मी को परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।
वहीं जख्मी पिता शैलेंदर पासवान की माने तो हमारी लड़की और लड़का कोचिंग जा रही थी पढ़ने।उसी दोरान रास्ते में मनचले युवक ने अभद्र टिपणी किया और कहा जो गोलगप्पा जा रही है।जब मेरा लड़का विरोध किया और कहा जो क्यों इस तरह बोल रहे हो मां ,बहन नहीं है तुमको,हम भी कहेंगे तब।बस इसी बात को लेकर वो लोग मारपीट करने लगा।जब हमको जानकारी मिली और जब हम वहां पहुंचे तो हमको भी लाठी डंडे से पीटकर सिर फोड़ दिया।अभी सदर अस्पताल में भर्ती है।उन्होंने ये भी कहा की इस घटना को लेकर सरवेस पासवान,दुर्गेश पासवान,सहित कुल 12 लोगों के विरुद्ध सौरबाजार थाने में आवेदन दिए है।
वहीं इस मामले को लेकर सौरबाजार थानां अध्य्क्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel



