Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट पहाड़ी थानांतर्गत ग्राम परसौंजा में उमेश पुत्र हीरालाल हुआ ठगी का शिकार
*चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
*पहाड़ी थाने में दिया शिकायती पत्र पैसे वापस करवाने की किसान ने लगाई थानाध्यक्ष से गुहार*
*क्राइम अपराधीे गाड़ी बेचने का फेसबुक में दिया था विज्ञापन जिसमें उमेश ने फोन लगाकर सारे पैसे ठग के खाते में डाले*
*एक गरीब किसान जो धान बेचकर घर में रखे थे 40000 रु जिसे गाड़ी खरीदने के चक्कर में उमेश ने पूरे रुपये किया ठग के हवाले*
*समाज सेवी अभिमन्यु सिंह के मना करने के बावजूद उसने एक जन सेवा केन्द्र जाकर भेजवाये सारे रुपये*
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया