Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढ़वा झारखंड कांडी गोसांग मे चरवाहा व भेड़िया के हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा

Spread the love

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

गढ़वा कांडी थाना क्षेत्र के गोसांग गांव में हुई चरवाहा व भेड़िया की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने उक्त मामले में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत बरगढ़ थाना गांव निवासी यासत खान एवं वासत खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त खून लगे दो बांस की लाठी, पल्सर मोटरसाइकिल 3 मोबाइल फोन एवम एक चाकू बरामद किया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने मंगलवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को कांडी थाना क्षेत्र के गोसाग गांव में भेड़ चरा रहे मझिआंव थाना क्षेत्र के करकट्टा गांव निवासी सरजू पाल एवं उसके भाई प्रभु पाल को लुटेरों ने पीट कर घायल कर दिया था। उस दौरान सरजू पाल की मौत हो गई थी। जबकि उसका भाई प्रभु पाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। वही भेड़ को पीट कर मार डाला था। साथ ही सैकड़ों पेड़ को पिकअप पर लादकर लुटेरों ले गए थे। उक्त घटना में प्राथमिकी के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। और मामले की छानबीन शुरू की गई। उस दौरान जांच के क्रम में डंडा थाना एवं कांडी थाना अंतर्गत लमारीकला ईट भट्ठा पर छापेमारी किया। उस दौरान डंडा ईट भट्ठे से वासत खान व यासत खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस जब यासत खान से सख्ती से पूछताछ किया तो उसने बताया कि करीब 8 की संख्या में उक्त लोग अपने परिवार के साथ लमारी एवं डंडा ईट भट्ठे पर काम करते हैं। उसी दौरान एक रणनीति बनाई गई। और उसमें यूपी के कारोबारी शामिल होकर 22 मार्च को लमारी कला भरत पहाड़ी होते हुए गोषाग गांव पहुंचे जहां से पिकअप पर भेड़ को लादने लगे उसी दौरान चरवाहा सरजू पाल एवं प्रभु पाल उसका विरोध करने लगे। लुटेरों ने उक्त दोनों भाइयों की विरोध को देखते हुए लाठी से पीट-पीटकर संजू पाल का हत्या कर दिया। वही उसके भाई प्रभु को गंभीर रूप से घायल कर मरा हुआ समझकर करीब डेढ़ सौ भेड़ों को पिकअप पर लादकर यूपी ले जाने लगे। उस दौरान कुछ भेड़ को पीटकर मरा हुआ समझकर वहीं फेंक दिया। वहीं कुछ भेड़ को भगवान घाटी में फेक कर फरार हो गए। भेड़ों को उत्तर प्रदेश के महोबा मंडी में बेच दिया। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त लोग गिरोह बनाकर इस तरह की भेड़ लूट की घटना को अंजाम देते हैं। उक्त मामले में फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही घटना में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व लोटो हुई चरवाहों की हत्या में भी इनका हाथ हो सकता है। उसे देखते हुए उक्त मामले में सख्ती से और पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मझिआंव इंस्पेक्टर संजय खा खा, थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो, कांडी थाना प्रभारी फैज रवनी, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, स्वामी रंजन ओझा, पंकज सिंदुरिया, रंजन कुमार सिंह, शशिकांत कुमार सिंह, अविनाश कुमार तिवारी सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com