गढवा शाखा प्रबंधक विक्रय श्री जी.एस. राजू सर से औपचारिक मुलाकात किया गया

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट




आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को ऑल इंडिया लियाफी गढ़वा के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपने वरीय शाखा प्रबंधक श्री पवन भेगरा सर ,शाखा प्रबंधक विक्रय श्री जी.एस. राजू सर से औपचारिक मुलाकात किया गया l
जिसमें मुख्य रुप से पदाधिकारियों के द्वारा एक मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा गढ़वा के सभी अभिकर्ता बंधुओं के लिए जो आमतौर पर सार्वजनिक रूप से जो डिमांड था l औपचारिक मुलाकात करने वालों में ऑल इंडिया लियाफी गढ़वा के अध्यक्ष श्री शैलेश नंदन सिन्हा जी सचिव श्री अजय प्रसाद यादव जी, उपाध्यक्ष श्री राकेश शुक्ला जी, उपसचिव दिवाकर कुमार जी, आनंद कुमार जी, संगठन सचिव शैलेंद्र प्रसाद जी, कोषाध्यक्ष श्री नंदलाल प्रसाद जी, सहायक कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी तथा इसी मेंबर श्री राम बहादुर शाह जी मुख्य रूप से उपस्थित थे l
Subscribe to my channel


