Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव : विश्व हिन्दू परिषद ,उन्नाव के प्रखंड बीघापुर में हिन्दू समेलन सम्पन्न,हुआ,
उन्नाव
विश्व हिन्दू परिषद ,उन्नाव के प्रखंड बीघापुर में हिन्दू समेलन सम्पन्न,हुआ, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में प्रान्त संग़ठन मन्त्री श्री मान राजेश जी भाई साहब का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोविन्द महाराज नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा की गई, संचालन प्रान्त सह मंत्री अविनाश जी ने किया किया, बजरंगदल के द्वारा आयोजित समेलन में विहिप जिला अध्यक्ष संजय शुक्ला,जी जिला कार्याध्यक्ष रघुवंश मणि जी,जिला कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता,जी जिला उपाध्यक्ष प्रभात शुक्ला,जी जिला संयोजक आलोक राजपूत,जी प्रखण्ड संयोजक कार्तिकेय, दीक्षित,जी, प्रखण्ड मंत्री राम प्रसाद जी,,गंगा समग्र के प्रांत प्रमुख नीरज बाजपेई, जी आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।