खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश चौधरी का विदाई समारोह
खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश चौधरी का विदाई समारोह

टूंडला 18 सितंबर आप देख रहे हैं आवाज इंडिया लाइव चैनल हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करना ना भूले, स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी का किया समारोह पूर्वक विदाई समारोह अध्यापकों ने दिए उपहार।
अगली प्रमुख खबर जनपद फिरोजाबाद के विकासखंड टूंडला से निकलकर आ रही है जहां पर पूर्व में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश चौधरी का विदाई समारोह, समारोह पूर्वक मनाया गया उनका स्थानांतरण जनपद फिरोजाबाद से जनपद कासगंज के विकासखंड अमापुर में हुआ है इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद श्री आशीष कुमार पांडे ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रजवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विदाई समारोह के अवसर पर पूर्व अध्यापिका, ऑल इंडिया रेडियो आर्टिस्ट, पूर्व जेलर की पत्नी एवं समाजसेविका श्रीमती उमा गौतम ने कहा की ऐसे सरल स्वभाव के अधिकारी मिलना मुश्किल है तथा आपकी कमी हम लोगों को हमेशा खलती रहेगी, श्रीमती गौतम ने अपने गीत और शायरियों से महफिल में शमा बाध दिया तथा श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशीष कुमार पांडे ने अपने संबोधन में कहा की खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी को मैंने कभी गुस्से में देखा ही नहीं उन्होंने जनपद में रहकर अध्यापकों कर्मचारीयो व अधिकारियों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया तथा शिक्षा को उन्नति की ओर ले आने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा यही आशा करता हूं कि जनपद कासगंज में भी शिक्षा को उन्नति की ओर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजकुमार ने भी उनकी कार्यशैली की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा परिषदीय अध्यापकों से अपेक्षा की कि वे समय से विद्यालय में पहुंचकर शिक्षण कार्य करें जिससे कि हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरेंद्र यादव, दिलीप कुमार, ब्लॉक स्काउट मास्टर रणजीत सिंह, रजनी सिंह, सुनीता बौद्ध, प्रियंका सजाना, ए आरपी राजेंद्र कुमार, दिलीप यादव, हरिओम सिंह हाकिम सिंह, शीतल चंद्रा, सुधीर यादव, संतोष कुमार, संजय यादव, महावीर पुष्कर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे देखिए एक रिपोर्ट जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव के साथ।
Subscribe to my channel



