भवनाथपुर : *भवनाथपुर थाना प्रभारी ने असहाय एवं मेधावी छात्र छात्राओं के बीच कॉपी कलम का वितरण किया*

भवनाथपुर संवाददाता शिव कुमार साह का रिपोर्ट
आज दिनांक 15 /7/2021 को भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो एवं पु अ नि सहदेव कुमार साह एवं पुलिस बल ने आज अपनी निजी खर्च से कैलान में गरीब असहाय एवं मेधावी छात्र-छात्राएं को कॉपी और कलम का वितरण किए और बैनर तले लोगों को मोबाइल लैपटॉप उपकरण बैंक में जमा करने की अपील की एवं डायन प्रथा पर रोक लगाने हेतु लोगों को जानकारी दी अंधविश्वास मे लोग अक्सर औरतों को डायन बताकर उन्हें मारपीट करते हैं ऐसे लोगों की मानसिकता को बदलने अंधविश्वास के प्रति जागरूकता फैलाने का अपील की
और बाल विवाह पर रोक लगाने हेतु लोगों को जागरूक किया की भारत में विवाह के लिए पुरुष के लिए 21 वर्ष एवं स्त्री के लिए 18 वर्ष निर्धारित किया गया है
कोविड-19 के इस वैश्विक महामारी से हम सभी जूझ रहे हैं और हमारे देश के छात्र-छात्राएं भी इस महामारी के वजह से जूझ रहे हैं लैपटॉप या टैबलेट के अभाव में ऑनलाइन कक्षा मे नियमित रूप से अपनी उपस्थिति बनाए रखने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं
इस दिक्कत को देखते हुए गढ़वा पुलिस ने सभी थाने में उपकरण बैंक में मोबाइल फोन जमा करने का आगरा भी कर रही है ताकि गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में आपकी इस छोटी सी पहल उज्जवल भविष्य में बड़ा योगदान रहेगा