हरदोई : **माननीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सेनानी के कर कमलों द्वारा हुआ उद्घाटन**

तहसील सवायजपुर में स्टेट बैंक के निकट स्थित बालाजी मोटर्स व स्पेयर पार्ट की एजेंसी का आज दिनांक 01/10/2021 दिवस शुक्रवार को समय दोपहर लगभग 01 बजे बालाजी मोटर्स का उद्घाटन समारोह हुआ// जिसका शुभारंभ माननीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सेनानी जी के द्वारा फीता काट कर किया गया//तथा साथ ही माल्यार्पण किया गया इस दौरान पत्रकार ने अनूप कटियार ने बालाजी मोटर्स के आनर विवेक बाजपेयी से जाना कि स्कूटी एक बार चार्ज होने पर ये लगभग 60 किलोमीटर तक जा सकती है /और बताया कि इसमें पेट्रोल डलवाने की झंझट नहीं है यही उन्होंने जानकारी दी कि इस को चलाना बहुत ही आसान है कीमत की जानकारी देते हुए बताया कि ये लगभग 55 से 60 हजार की कीमत है,और साथ ही कुशल कारीगरों के द्वारा सर्विस भी की जाती है/ इस शुभ अवसर पर शिवानन्द बाजपेयी, व उनके सहयोगी गौतम, गुप्ता जी और अन्य लोगों की मौजूदगी रही// रिपोर्ट- **आवाज इण्डिया लाइव अनूप कटियार**
Subscribe to my channel


