पत्नी ने लगाया पति पर मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप
पत्नी ने लगाया पति पर मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप

*रिपोर्ट—विकास कुमार सहरसा (बिहार)*
ANCHOR—-सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद निवासी बिनोद कुमार रजक की पत्नी पूनम देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि हमारी शादी वर्ष 1995 ईo में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मधेपुरा निवासी स्वo मनरूप रजक के पुत्र विनोद कुमार रजक के साथ धूमधाम से हुआ था,शादी के उपरांत मैं अपने पति के साथ राजी खुशी से सहरसा जिला के संतनगर वार्ड नम्बर-15 स्थित बीबी रोशन आरा के मकान में किराया पर पति व बाल बच्चों के साथ ओर मेरे पति के भाई प्रवीण कुमार रजक व भावो शीखा देवी सभी एक साथ मिलकर गुजर बसर वर्षों से करती आ रही हुँ।जब मेरे देवर की शादी वर्ष 2021 में हुआ तब से दोनों भाई एवं मेरी गोतनी मिलकर मुझे घर से बाहर निकालने हेतु बराबर मारपीट व प्रताड़ित करने लगा,वही आरोप यह भी है,की मेरे पति का नजायज सम्बंध मेरी गोतनी से है।जब मैं उसका विरोध की तो इसी बात पर मेरे पति विनोद कुमार रजक,मेरे देवर प्रवीण कुमार रजक व मेरी गोतनी सभी ने मारपीट करने लगा।यह मारपीट का सिलसिला करीब 9 माह से चला आ रहा है,वही मेरी पति ने मेरे सारे महंगे गहने ,कपड़े सहित पासबुक ओर 50 हज़ार रुपया नगद भी लेकर इधर उधर बेच दिया अब हमारे पति दूसरी शादी करने के लिए तैयार है,उसी को लेकर हम सदर थाना में आवेदन दिए और मांग किए है,की हमारे पति सहित देवर व गोतनी पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो
Subscribe to my channel

