आगरा भागवत के भंडारे में मारपीट के बाद चले ईंट-पत्थर, कई घायल
भागवत के भंडारे में मारपीट के बाद चले ईंट-पत्थर, कई घायल

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट

**गांव पीपरिया में प्रसादी की पंगत के दौरान आपस में भिड़े ग्रामीण
**एक की हालत गंभीर, पुलिस ने दोनों पक्षों की दर्ज की नामजद रिपोर्ट
जनसंदेश टाइम्स
एत्मादपुर (आगरा)। खारे पानी की समस्या का दंश झेल रहे गांव पीपरिया में बीती रात श्रीमद भागवत के समापन पर भंडारे की प्रसादी की पंगत के दौरान माइक बंद होने पर हुई मामूली कहसुनी के बाद ग्रामीणों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े के जातीय रूप लेने पर लाठी-डंडों के साथ जमकर ईंट-पत्थर चले। मारपीट, गाली-गलौज, पथराव और फायरिंग की घटना में कई लोगों के सिर फट गए। एक युवक की हालत गंभीर होने पर इलाका पुलिस ने उसे आगरा इमरजेंसी में भर्ती कराया है। मामले में दोतरफा रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरैरा के मजरा गांव पीपरिया में गुरुवार को गंगा दशहरा के दिन श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर भंडारे की प्रसादी की पंगत चल रही थी। शाम सात बजे सैकड़ों महिला, बच्चों के संग ग्रामीणों की भीड़़ जमा थी। तभी भीड़ को नियंत्रण करने वाला माइक बंद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस यहीं से विवाद शुरू हुआ। कहसुनी के बाद गाली-गलौज शुरू हुई तो पंगत के रंग में भंग पड़ गया। कुछ देर पहले पूरे गांव के लोग एक परिवार की तरह एकजुट हो पंगत परोस रहे थे वह जातीयता में बंट आपस में मारपीट करने लगे। फिर तो विवाद बढ़ता ही चला गया। सूचना देने पर पुलिस दौड़कर पहुंची और माहौल को शांत कर लौट आई और प्रसादी की पंगत फिर शुरू हो गई। लेकिन रात नौ बजे करीब एक पक्ष के दर्जनभर से अधिक लोगों ने ईंट-पत्थरों की फिंकाई शुरू कर दी तो फिर पंगत में बैठे महिला-बच्चों में भगदड़ मच गई। आरोप है कि हमलावर पक्ष ने इस दौरान फायरिंग भी की। ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट और पथराव की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। पथराव होने पर पुलिस फिर दौड़कर गांव पहुंची और नेत्रपाल सिंह, कुंवरपाल, विशाल आदि के अलावा अन्य घायलों को भी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर दाखिल कराया। यहां रात 12 बजे विशाल पुत्र राजपाल की हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे आगरा इंमरजेंसी ले गई। हल्का इंचार्ज एसआई राजेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। झगड़े को लेकर दो पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Subscribe to my channel



