कौशांबी : हुआ चमत्कार कई वर्षों से कटा पीपल का वृक्ष अपने आप फिर से हुआ खड़ा

कौशांबी उत्तर प्रदेश न्यूज़

कौशांबी जनपद की मंझनपुर तहसील थाना महेवा के अंतर्गत डग शरीरा गांव मैं एक पीपल का पेड़ 2 साल से कटा पड़ा था तीन भागों में अपने से फिर से पीपल खड़ा हो गया यह सूचना जैसे ही गांव वालों को और क्षेत्रीय ग्रामीणों को पता चला मौके पर पहुंचकर देखा जो वृक्ष पूर्व में कई टुकड़ों में विभाजित होकर कटवा दिया गया था अचानक फिर से खड़ा हो गया इसे दैवी चमत्कार कहेंगे या किसी के द्वारा किया गया कार्य बहुत से लोगों के द्वारा यहां पर स्थल पर श्रद्धा भाव से भजन कीर्तन पूजा पाठ क भी कार्यक्रम चला जैसे-जैसे सूचना दूर-दराज के गांव में पहुंच रही है आम जनमानस अचंभित होते हुए स्थल पर पहुंच रहे हैं यह समस्त जानकारी ग्राम पंचायत डग शरीरा के ग्रामीणों द्वारा प्राप्त
रिपोर्टर आशीष पांडे सिराथू कौशांबी के साथ चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


