फिरोजाबाद समस्त सफाई नायक अपने अपने वार्डो के साफ सफाई कार्य के फोटोग्राफ समयानुसार ग्रुप में भेजें
समस्त सफाई नायक अपने अपने वार्डो के साफ सफाई कार्य के फोटोग्राफ समयानुसार ग्रुप में भेजें

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
समस्त सफाई नायक अपने अपने वार्डो के साफ सफाई कार्य के फोटोग्राफ समयानुसार ग्रुप में भेजें रोड पर कूडा बजे तक आना शुरू भी न हो पाने के कारण 7 बजकर 47 तक इंतजार करने के बाद कूडा उठान कार्य आरंभ हो सका है रोड पर भी जगह जगह छोटे छोटे कूडे के ढेर प्रातः 8 बजे तक भी हाथ गाडी से कूडा पाइंट पर नहीं डाले जाते हैं अपने मनमाने ढंग से कूडा उठान होने के उपरांत कूडा पाइंटो पर डाले जा रहे हैं। रोड ठेका सफाई नायक को बार बार अवगत कराने पर भी कार्य समयानुसार नहीं हो पा रहा है । एवं दौनों ट्रेक्टर ट्रॉली पर अभी तक भी 2 -2 कर्मचारी नहीं लगाए जा रहे हैं। यदि रोड/ वार्डो से कूडा समयानुसार कूडा पाइंटो पर आ जाए तो नगर की वी आई पी रोड प्रातः 9 बजकर 30 मिनट तक पूर्ण क्लीन नजर आएगी । जिससे नगर में आने वाले / व गुजरने वाले उच्चाधिकारी / गणमान्य/सामान्य नागरिक हमारे नगर की बेहतरीन साफ-सफाई व्यवस्था का संदेश दे पाएंगे और हमारे पालिका परिवार व अधिकारीगणो की शान बुलंद होगी । अतः आप सभी से पुनः अनुरोध किया जाता है कि अपने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ सुव्यवस्थित व दुरुस्त करने में सहयोग प्रदान करें । सुनील टैगोर प्रभारी निरीक्षक सफाई
Subscribe to my channel



