हथियार के साथ धुआं निकालते एक युवक का वीडियो हुआ वायरल।पुलिस जांच में जुटी।
हथियार के साथ धुआं निकालते एक युवक का वीडियो हुआ वायरल।पुलिस जांच में जुटी।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* हथियार के साथ धुआं निकालते एक युवक का वीडियो हुआ वायरल।पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां सहरसा जिले के बिहरा थानां अंतर्गत लोकहि गांव के एक युवक का अवेध देशी कट्टा में सिगरेड का धुआं निकालते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो बीते एक सप्ताह पूर्व का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक मुंह में अवेध देशी कट्टा लेकर सिगरेड भरकर धुंआ फेंकते नजर आ रहा है और देशी कट्टा के साथ दिखा भी रहा है।हालांकि सहरसा पुलिस के द्वारा वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई भी की जाती है लेकिन युवक लोग मानने को तैयार नहीं।कभी हर्ष फायरिंग,तो कभी हथियार लहराते वीडियो वायरल करते रहता है।मानो इन दिनों इस तरह के कारनामे करना युवकों सब का फैसन सा हो गया है।जिले के बिहरा थानां अंतर्गत इनदिनों बराबर इस तरह के वायरल वीडियो का मामला प्रत्येक महीने देखने को मिल जाती है।हालांकि कुछ लोगों पर बिहरा थानां के द्वारा कार्रवाई भी की जाती है।लेकिन इस तरह का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो सहरसा जिले के बिहरा थानां अंतर्गत लोकहि गांव वार्ड नं 12 का का है और देशी कट्टा में सिगरेड का धुआं फेंक रहा युवक का नाम आनंद पासवान उर्फ आनंद कुमार पिता दुलरचंद्र पासवान(भगत ज) बताया जा रहा है।
वहीं बिहरा थानां अध्य्क्ष अकमल हुशेन ने इस वायरल वीडियो मामले को लेकर बताया कि फोटो मिलान की जा रही है।और वीडियो की भी सत्यता की जांच की जा रही है।कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


