Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद : टूंडला के गांव लतीफपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल ना होने से कीड़े मकोड़े आए दिन निकलते रहते हैं

टूंडला के गांव लतीफपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल ना होने से कीड़े मकोड़े आए दिन निकलते रहते हैं आए दिन असामाजिक तत्व वहां पर ताश खेला करते हैं स्कूल के सामानों को क्षति पहुंचाते हैं आवारा पशु गंदगी कर जाते हैं कई बार प्रधानाध्यापक के कहने पर भी नहीं हो रहा बाउंड्री वॉल का निर्माण स्कूल के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहां के प्रधानाचार्य महावीर सिंह पुष्कर ने की प्रधान से बोंद्री वॉल कराने की मांग
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से संवाददाता अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



