फिरोजाबाद : *आवाज इंडिया लाइव चैनल ने खोली नगरपालिका कर्मचारियों के कार्यप्रणाली की क्षेत्रीय जनता द्वारा पोल*

*उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद*
जिला फिरोजाबाद के क्षेत्र टूंडला में बन्ना रोड गुलाब नगर के निवासियों एवं दुकानदारों का धीरज टूटा ,नगर पालिका की लापरवाही को काफी समय से झेलते आ रहे क्षेत्र वासियों ने अधिकारियों से काफी अनुरोध के बाद भी परिणाम न मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु चौथा स्तंभ मीडिया का सहारा लेकर आवाज इंडिया लाइव चैनल के माध्यम से क्षेत्र की दुर्दशा को दर्शाते हुए नागरिकों ने अपनी अपील की है अब देखना लाजिमी होगा कि इन फरियादियों की फरियाद एवं नगरपालिका कर्मचारियों की लापरवाही का उच्च अधिकारी अपने स्तर से क्षेत्र वासी नागरिकों को किस तरह एवं कितनी समय में उनके हित में परिणाम देते हैं एवं नगरपालिका के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में कितना बदलाव आता है या फिर जनता चिल्लाने के लिए ही होती है यह सोच कर बात को दबा दिया जाता है
*आवाज इंडिया लाइव चैनल फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की लाइव रिपोर्ट*
Subscribe to my channel

