चित्रकूट : बीजेपी के मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी को नहीं दिखा गरीब वीरेंद का झोपड़ा।

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
आपको बता दें चित्रकूट जिला के पहाड़ी ब्लाक राजापुर तहसील के ग्राम पंचायत खोपा शिकरी सालिश जहां पर दिव्यांग वीरेंद्र शुक्ला काफी दिनों से कई सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं यहां तक राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी के पास भी बात संज्ञान में गई पर अभी तक उपाध्याय जी न आए और ना ही कोई सहायता प्राप्त करवाया और सबसे बड़ी खास बात तो यह है की राज्यमंत्री उपाध्याय जी क्या ब्राह्मण विरोधी हैं इसलिए आज माननीय चंद्रिका प्रसाद जी गांव में आए हैं जहां पर वीरेंद्र शुक्ला का परिवार आज त्राहि-त्राहि कर रहा है पर देखिए यह वीरेंद्र शुक्ला के घर के कुछ दूरी पर निमंत्रण था उस निमंत्रण में चंद्रिका प्रसाद जी आए हुए हैं वहीं पर वीरेंद्र शुक्ला की बात संज्ञान में होने के बावजूद भी नहीं दिखा गरीब का झोपड़ा ना जा कर के लिया हाल ही में गिरे घर क जयेजा रईसों के निमंत्रण में आने जाने की आदत तो है मंत्री जी के पास गरीबों के झोपड़े तक जाने में उन्हें परेशानी होती है यह है हमारे मंत्री महोदय का रवैया इस तरह विकास हो पाएगा जनपद का ऐसे मंत्रियों के भरोसे पार होगी बीजेपी की नैय्या 2022 में
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

