ब्राह्मण स्वाभिमान मंच ने वीर कुंवर सिंह चौक पर आईएएस संतोष वर्मा का किया पुतला दहन,निलंबन की मांग
ब्राह्मण स्वाभिमान मंच ने वीर कुंवर सिंह चौक पर आईएएस संतोष वर्मा का किया पुतला दहन,निलंबन की मांग

*लोकेशन :-* सहरसा
रिपोर्ट – विकास कुमार
ब्राह्मण स्वाभिमान मंच ने वीर कुंवर सिंह चौक पर आईएएस संतोष वर्मा का किया पुतला दहन,निलंबन की मांग
स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर ब्राह्मण स्वाभिमान मंच द्वारा मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का पुतला दहन किया गया और केंद्र सरकार से उनके निलंबन की मांग की गई। इस कार्यक्रम का संचालन दीप नारायण ठाकुर ने किया,जबकि सुमन समाज एवं संजय झा के संयुक्त नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज की नियत कभी किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं रही है,लेकिन इतिहास गवाह है कि निर्माण और ध्वंस की क्षमता ब्राह्मणों में सदैव रही है। इस बात के साक्षात उदाहरण चाणक्य,परशुराम,मदन मोहन मालवीय,चंद्रशेखर आजाद एवं वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व हैं।वक्ताओं ने जोर देते हुए कहा कि ब्राह्मण न तो कायर हैं और न ही कमजोर।आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को समाज और देश के लिए नासूर बताते हुए आगाह किया कि यदि सरकार समय रहते उन्हें निलंबित नहीं करती है तो ऐसे अधिकारी कभी भी देश में सामाजिक हिंसा को जन्म दे सकते हैं।उन्होंने बताया कि संतोष वर्मा पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और शोषण के आरोप भी लगे हैं,जिनमें नौकरानियों एवं बीमा अभिकर्ताओं के शोषण की कई घटनाएं शामिल हैं!
Subscribe to my channel


