सहरसा में पानी से भरा सड़क तो इस शख्स ने किया ऐसा काम लोगों की छूट पड़ी हंसी
सहरसा में पानी से भरा सड़क तो इस शख्स ने किया ऐसा काम लोगों की छूट पड़ी हंसी

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
सहरसा में पानी से भरा सड़क तो इस शख्स ने किया ऐसा काम लोगों की छूट पड़ी हंसी
लोग सुर्खियों में आने के लिए अनेकों तरीके अपनाते हैं वहीं लोगों का मनोरंजन भी करवाते हैं अगर बात हंसने की करें तो शहर के कई युवा लोगों को हंसाने का ठीका ले लिए है लोगों को हंसाने के लिए अजब गजब कारनामें करते हैं जिससे लोगों का आकर्षित ऐसे युवक पर होती है ,
कौन कहता है सहरसा में स्विमिंग पुल नहीं है अगर देखा जाए तो पूरा सहरसा ही स्विमिंग पुल बना हुआ है, यह शब्द हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सहरसा के रहने वाले गोलू कुमार बीच सड़क को ही स्विमिंग पुल बना दिया और इस युवक के कारनामे को देखने के लिए लंबी जाम लग गई सड़क के दोनों किनारे वाहनों की कतार लग गई और इस युवक के कारनामे को देख लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाए ।
युवा गोलू यादव ने बताया कि सहरसा नगर निगम में जल जमाव की समस्या बेहद बड़ी है जिस पर किसी का नजर नहीं जाता है वही सहरसा नगर निगम के बाईपास सड़क के लक्ष्मीनिया रोड पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिस पर ना तो नगर निगम प्रशासन की नजर गई और ना ही किसी अधिकारी का नजर ऐसे में इस गड्ढे का शिकार मैं खुद हुआ जिसके बाद अधिकारी के संज्ञान में यह मामला जाए इसके लिए ये तरीका अपनाया और इस सड़क को स्विमिंग पुल बना दिया ।
युवक के इस कारनामे को देख लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे थे हालांकि आसपास के सभी लोगों का सहयोग इस युवक को मिला लोगों ने इस कार्य को सराहना बताया और कहा कि ऐसे ही लोग जागरुक हो जाए तो समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी , लगभग 1 घंटे तक यह जाम की समस्या बनी रही ।
Subscribe to my channel



