बनमा इटली थाना में काम करते दलाल का वीडियो हुआ वायरल
बनमा इटली थाना में काम करते दलाल का वीडियो हुआ वायरल
लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
बनमा इटली थाना में काम करते दलाल का वीडियो हुआ वायरल
बनमा इटहरी थानां के सरिस्ता में काम कर रहे दलाल का वीडियो हुआ वायरल। एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ जिले के बनमा इटहरी थानां के सरिस्ता में काम कर रहे दलाल का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो बनमा इटहरी थानां के सरिस्ता रूम का बताया जा रहा है।और दो दिन पूर्व का है।इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है एक शख्स जो मुंशी के जगह कुर्सी पर बैठकर थानां का काम निपटा रहा है और मुंशी खड़ा है और बात कर रहा है।साथ ही साथ सरिस्ता में रूम में कुछ युवक बैठा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जो दलाल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है उसका नाम मिथुन कुमार पिता रामबोला यादव है जो बनमा इटहरी थानां क्षेत्र के बनमा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।दबे जुबान से कुछ ग्रामीणों की माने तो ये मिथुन नामक युवक हर हमेशा थानां में बैठकर मुंशी का काम करता है और साथ ही साथ थानां में पकड़ाए युवक को छुड़वाने का भी काम करते हैं।मानो ये थानां में ही अपना बसेरा बना लिया है।
वहीं वायरल वीडियो मामले को लेकर सिमरीबख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने टेलीफोनिक वार्ता के दौरान बताया की वायरल वीडियो मामला संज्ञान में आया है।वीडियो की सत्यता की जांच करने मिला है।हमलोग वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे है।जांचों उपरांत प्रेस वार्ता कर आपलोगों को बता दिया जाएगा।