*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बिजली विभाग के जेई को बदमाशों ने मारी गोली। पीठ में तीन गोली मार हुए फरार। पटना निवासी इंजिनियर की हालत नाजुक।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां आज शुक्रवार को देर रात धनतेरस की खरीददारी कर लौट रहे जेई को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।जेई को तीन गोली पीठ में लगी हुई है।जख्मी अवस्था परिजनों के द्वारा निजी नर्सिंग होम में करवाया भर्ती।जहां जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटना सिमरीबख्तियारपपुर थानां क्षेत्र के चैधरी टोला के पास की बतायी जा रही है।वहीं पूलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी तफ्तीश में।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी का नाम रवि रंजन कुमार पासवान है जो पटना का रहने वाला बताया जा रहा है।और सिमरीबख्तियारपपुर में जेई के पद पर कार्यरत थे।आज देर साम धनतेरस को लेकर बाजार से खरीददारी कर घर वापिस जा रहे थे उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबा तोड़ फायरिंग कर दी।फायरिंग के दौरान 3 गोली पीठ में लगी जिससे जेई गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।वहीं परिजनों के द्वारा जख्मी को नजदीक के पीएचसी ले गया जहाँ डॉ ने जख्मी की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा ।लेकिन परिजन निजी नर्सिंग होम में करवाया भर्ती।हालांकि गोली क्यों मारी गयी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाई है।
वहीं इलाज कर रहे डॉ शैलेंदर कुमार की माने तो जख्मी का नाम रविरंजन कुमार है।इसको तीन गोली पीठ में लगी है ,गोली अंदर में फंसी हुई है।प्लस बीपी काम नहीं कर रहा है स्थिति नाजुक है।हमलोग लगे हुए हैं ।
वहीं सिमरीबख्तियारपपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि बिजली विभाग के जेई रविरंजन कुमार को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गयी है।किन कारणों से गोली मारी गयी है ये अभी पता नहीं चल पाया है।जांच की जा रही है।