ट्रेन की चपेट में आने से एक कांवरिया की हुई मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक कांवरिया की हुई मौत
लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
ट्रेन की चपेट में आने से एक कांवरिया की हुई मौत
मुंगेर घाट से जल लेकर आ रहे एक कावरिया की ट्रैन की चपेट में आने से हुई मौत। परिवार मे रो रो कर है बुरा हाल। देर रात की घटना। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल।
सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बीते देर रात रविवार को पति पत्नी बम मुंगेर घाट से जल लेकर सहरसा जिले के बलवाहाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर जो छोटे देवघर मंदिर के नाम से जाने जाते है वहीं जल चढ़ाने आ रहे थे।जहाँ रास्ते में सलखुआ थानां क्षेत्र के गोरगामा रेलवे ढाला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में रो रो कर बुरा हाल है।वहीं सूचना मिलते ही सलखुआ थानां की पुलिस घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आज सोमवार को सदर अस्पताल भेजकर जुटी जांच में।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजकुमार यादव उम्र 45 वर्ष पिता बुच्ची यादव के रूप में हुई है।और राजकुमार यादब सहरसा जिले के बलवाहाट थानां क्षेत्र के भवदेवा गांव वार्ड नं 13 का रहने वाला बताया जा रहा है।बतातें चलें की ये दोनों पति पत्नी बम अपने घर से मुंगेर घाट जल लाने गए थे सोमवारी को लेकर।और देर रात जल लेकर पैदल वापिस आ रहा था जहां रास्ते में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।