फिरोजाबाद राजस्व ग्राम बुर्ज नत्थू में दो पक्षों के मध्य कब्जे को लेकर विवाद था जिसके एवज में उप जिलाधिकारी टूंडला पारसनाथ मौर्य द्वारा तहसीलदार टूंडला डॉक्टर संतराज सिंह को विवाद निपटाने हेतु भेजा
राजस्व ग्राम बुर्ज नत्थू में दो पक्षों के मध्य कब्जे को लेकर विवाद था जिसके एवज में उप जिलाधिकारी टूंडला पारसनाथ मौर्य द्वारा तहसीलदार टूंडला डॉक्टर संतराज सिंह को विवाद निपटाने हेतु भेजा

टूंडला फिरोजाबाद
राजस्व ग्राम बुर्ज नत्थू में दो पक्षों के मध्य कब्जे को लेकर विवाद था जिसके एवज में उप जिलाधिकारी टूंडला पारसनाथ मौर्य द्वारा तहसीलदार टूंडला डॉक्टर संतराज सिंह को विवाद निपटाने हेतु भेजा । विवाद दो पक्षों के मध्य था पहला पक्ष विजेंद्र सिंह पुत्र मुन्ना लाल आदि कई हिस्सेदार हैं जिनकी जमीन गाटा संख्या 771/ 1.320 हेक्टेयर है तथा द्वितीय पक्ष अजब सिंह पुत्र गजाधर सिंह तथा राजेश पुत्र राम खिलाड़ी, महेश पुत्र गजाधर का आबादी में घर बना हुआ है। तहसीलदार टूंडला राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को सुनकर ग्राम वासियों व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में प्रकरण को निस्तारित कराकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित किया। राजस्व टीम में तहसीलदार टूंडला के साथ क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष चंद्र तथा प्रीति शर्मा व थाना पचोखरा कि पुलिस बल भी मौजूद थी।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



