सहरसा बिहार समदा दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी
समदा दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत दुर्गा मंदिर परिसर समदा में रविवार को आर्दश मेला कमिटी के सौजन्य से शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया विन्देश्वरी मेहता ने किया। इस अवसर पर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सौहार्द पूर्ण वातावरण में मेला का आयोजन करने तथा संस्कृति कार्यक्रम के नाम पर मेला आयोजन कार्यक्रम में अश्लीलता गाने पर पूरी तरह रोक लगाने की अपील की, बिहार सरकार के पूर्व संस्कृति कला मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई जीत का प्रतीक है। इसलिए हमें आपसी समन्वय स्थापित कर मा दुर्गा की पूजा शांति एवं हर्षोल्लास के साथ संर्पण कर अच्छे नागरिक होने का परिचय देना है। उसी दौरान स्थानीय समाजसेवी घनश्याम कुशवाहा के पुत्र 12 वर्षीय पुत्र आयुष राज की जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उन्हें मंत्री समेत
अन्य गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद दिया। हालांकि आदर्श मेला कमेटी सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को दुर्गा मंदिर परिसर समदा में 101 महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा महा आरती का आयोजन क्या गया है जहां सौर बाजार पुलिस सदर बल के साथ मौजूद रहेंगे।
Subscribe to my channel


