तहसील टूंडला परिसर में लेखपालों पर अधिक लोड होने के कारण लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन
तहसील टूंडला परिसर में लेखपालों पर अधिक लोड होने के कारण लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन

*तहसील टूंडला परिसर में लेखपालों पर अधिक लोड होने के कारण लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन*
पूरा मामला तहसील टूंडला से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 10 1.2024 को तहसील टूंडला के सभागार में एक जुट होकर किया धरना प्रदर्शन वहीं पर उपस्थित लेखपाल पद पर तैनात अध्यक्ष अजीत कुमार के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया तहसील में काफी समस्याएं चल रही हैं लेखपालों की संख्या कम है काम अत्यधिक है एक-एक लेखपाल तीन तीन चार चार क्षेत्रों को चला रहे हैं उसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा तमाम दबाव प्रेशर डालकर परेशान किया जा रहा है कार्यवाहियां की जा रही हैं कुछ लेखपाल ऐसे भी हैं एक डेढ़ साल पूर्व कार्यवाही का जवाब जा चुका है ससनी आदेश जारी हुआ है कि हर मंगलवार को अधिकारियों की समस्या सुनकर उनका समाधान किया जाए शान द्वारा इस प्रकार का कई बार आश्वासन दिया गया है उसके बावजूद भी अधिकारी कर्मचारी हमारी समस्याओं को नहीं समझ रहे हैं नहीं सुन रहे हैं हाल ही में हमारे साथी जगदीश लेखपाल को सस्पेंड किया गया है हम लोग यह चाहते हैं कि हमारी समस्याएं सुनी जाए और उन समस्याओं का निस्तारण किया जाए अगर हमारी समस्याओं को नहीं सुना गया तो हमारा धरना आगे भी जारी रहेगा
वाइट तहसील टूंडला से लेखपाल अजीत कुमार अध्यक्ष
* जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


