*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट। 11 नवम्बर को सदर थाना में पीड़िता दी थी आवेदन। मामला नहीं हुआ दर्ज। पीड़ित महिला एसपी को आवेदन देकर न्याय की लगयीं गुहार।
*एंकर :-* सहरसा से खबर निकल कर सामने आ रही है जहां आज गुरुवार को एक पीड़ित महिला एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद का है।बतातें चलें कि बीते 11 नवम्बर को जमीनी विवाद में सबाना खातून पति मोहम्मद असरफ और मुरारी कुमार रस्तोगी ,यासिम,समसाद खा, मोहम्मद रज्जाक खां, रोशन खातून के बीच मारपीट हुई थी ,जिसमें सबाना खातून जख्मी हो गयी थी और एक सप्ताह सदर अस्पताल में भर्ती थी।जिसको लेकर सदर थाना में पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन भी दिया गया था और अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।इसीको लेकर पीड़िता आज एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।