नौकरी की कह कर गया युवक हुआ लापता पीड़ित पहुंचा एस एस पी सौरभ तिवारी से मिलने पहुंचा
नौकरी की कह कर गया युवक हुआ लापता पीड़ित पहुंचा एस एस पी सौरभ तिवारी से मिलने पहुंचा

जिला फिरोजाबाद
नौकरी की कह कर गया युवक हुआ लापता पीड़ित पहुंचा एस एस पी सौरभ तिवारी से मिलने पहुंचा युबक का पिता मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना एका के गांब खेरी एमा का सुरेश चंद पिता राम प्रकाश निवासी खेरी एमा थाना एका जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला हूं मेरा पुत्र सुधीर उम्र 30 वर्ष के करीब गांव खेरी एमा से 18 ,2 ,2023 समय करीब 5:00 बजे लगभग नौकरी की कहकर गया था सोनीपत के लिए कृष्णा पेड़ा वालो के सोनीपत पुलिस लाइन बाबूराम चौक सोनीपत की कर गया था मोबाइल नंबर 8393975053 बंद जा रहा है 31 12 2023 से बंद है मोबाइल यशपाल सिंह निवासी उतरारा थाना जसराना किसी के साथ गया था यह तो अभी नौकरी वहीं पर कर रहा है दिनांक 31, 12, 2023 समय करीब 9:00 a.m 1 मिनट 29 सेकंड बात हुई थी मनीष पिता मनोज निवासी पैढत थाना एका 8954 79 1549 मोबाइल नंबर से बात हुई थी सुधीर की मनीष से जयपुर मोबाइल नंबर 895479 49 तभी से मोबाइल बंद है सुधीर मेरा बेटा उसने कहा था दो-तीन लोगों को लेकर आज नौकरी के लिए कोई पता नहीं चल पा रहा है अतः श्रीमान जी से निवेदन कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा पीड़ित का पिता पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा पीड़ित का पिता
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



