देशी चुल्याई शराब एवम फ्रूटी के साथ कारोबारी गिरफ्तार
देशी चुल्याई शराब एवम फ्रूटी के साथ कारोबारी गिरफ्तार

*देशी चुल्याई शराब एवम फ्रूटी के साथ कारोबारी गिरफ्तार*
*सुभाष कुमार राम प्रखंड संवाददाता पतरघट पतरघट सहरसा बिहार*
सहरसा। थाना सौर बाजार ओपी
पतरघट पुलिस नीरज कुमार ने पुलिस दल बल के साथ छापेमारी कर तलाशी करने के बाद 10 लीटर देशी चुल्हाई शराब एवम फ्रूटी 70 पिस जिसका कुल मात्रा 12•600 विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस की गाड़ी को देखेने के बाद भागने लगा पुलिस बल खदेरने लगा। तब कारोबारी पकड़ाया।
पतरघट ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया की गुप्त सूचना के खबर मिला था। पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर
पंचायत जम्हरा भद्दी वार्ड नंबर 20 के निवासी दिनेश मंडल पिता स्वर्गीय भुनेश्वरी मंडल। जबकि सम्पूर्ण बिहार में शराब बंदी है। फिर भी जानकारी हो रहा है की दिन प्रतिदिन शराब माफिया बढ़ते ही जा रहा है। इस तरह लग रहा है की शराब कारोबारी पुलिस प्रशासन का भी मर्यादा को भूल गया है। एक तरफ शराब
कारोबारी के पीछे पुलिस तैनात रहती है की शराब की खरीद बिक्री नहीं हो। तत पश्चात मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत सहरसा में भेजे गए।
Subscribe to my channel
