फिरोजाबाद बैंडरों व चेकिंग स्टाप विवाद की गूंज पहुंची इलाहाबाद मंडल
बैंडरों व चेकिंग स्टाप विवाद की गूंज पहुंची इलाहाबाद मंडल

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला: बैंडरों व चेकिंग स्टाप विवाद की गूंज पहुंची इलाहाबाद मंडल
टूंडला। अवैध बैंडरों को हुए विवाद को लेकर चेकिंग स्टाप ने डीटीएम कार्यालय कार्यालय में भी सीआईटी चेकिंग स्टाफ ने अभद्र व्यवहार किया। डीटीएम कार्यालय ने सीआईटी खिलाफ जीआरपी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इस मामले की गूंज प्रयागराज रेल के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गयी है।
विगत 13 सितम्बर की रात्रि में आम्रपाली एक्सप्रेस में चेकिंग स्टाप द्वारा 10 बैंडर पकड़े गये थे। जिनको चेकिंग स्टाप अवैध बता रहा था वहीं बैंडरों द्वारा उनको वैध बताया जा रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। बाद में चेकिंग स्टाप द्वारा जीआरपी थाने में बैंडरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। बैंडरों द्वारा इसकी शिकायत डीटीएम से की तो चेकिंग स्टाप को वयानों के लिये डीटीएम कार्यालय पर बुलाया गया था। वहां पर चेेकिंग स्टाप व डीटीएम कार्यालय कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। जिसको लेकर डीटीएम पीआरओ द्वारा थाने में चार चेकिंग स्टाप के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस मामले को लेकर चेकिंग स्टाप व डीटीएम कार्यालय आमने सामने आ गये हैं। इसकी गूंज इलाहबाद तक रेल के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी पहुंची है।
चेकिंग स्टाप के चारों कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही-पीआरओ
टूंडला। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डा. शिवम् शर्मा ने बताया है कि जिन चार चेकिंग स्टाप कर्मचारियों के खिलाफ थाने में मुकदमा लिखाया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। किसी को भी अनुशासन तोड़ने की इजाजत नही दी जायेगी।
बैंडरों व चेकिंग स्टाप द्वारा लामबंदी शुरू
टूंडला। बैंडरों के मामले को लेकर चेकिंग स्टाप व बैंडरों ने अपनी अपनी लामबंदी शुरू कर दी है। इसको लेकर च
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइफ अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


