Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
जमीन समस्या को लेकर किन्नरों का सहरसा सदर थाना पर प्रदर्शन
जमीन समस्या को लेकर किन्नरों का सहरसा सदर थाना पर प्रदर्शन

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* जमीन समस्या को लेकर किन्नरों का सहरसा सदर थाना पर प्रदर्शन।
*एंकर :-* जमीन संबंधित समस्या को लेकर किन्नरों का जत्था सहरसा सदर थाना पहुंची किन्नरों का जत्था सदर थाना पहुंचने के बाद लोगों के जहन में कई तरह की बाते चलने लगी।दरअसल पुरा मामला सहरसा के झपरा टोला की है जहां झपड़ा टोला के रहने वाले पवन शर्मा पर किन्नरों ने जमीन के नाम पर मोटा रकम लेने के बाद जमीन नहीं देने का आरोप लगाया है इसके साथ-साथ जमीन के नाम पर हेरा फेरी करने का भी बड़ा आरोप लगाया है । इसके साथ-साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है । आगे किन्नरों का यह भी कहना है कि अगर जल्द से जल्द न्याय नहीं मिलता है तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे ।