रबी उत्पादकता गोष्ठी -2023 चित्रकूट धाम मंडल बांदा,झांसी एवं कानपुर मंडल का आयोजन
रबी उत्पादकता गोष्ठी -2023 चित्रकूट धाम मंडल बांदा,झांसी एवं कानपुर मंडल का आयोजन

माननीय मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री सूर्य प्रताप शाही जी के मुख्य अतिथि एवं कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी -2023 चित्रकूट धाम मंडल बांदा,झांसी एवं कानपुर मंडल का आयोजन राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी एवं माननीय कृषि उत्पादन आयुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।
माननीय मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आज तीन मंडलों की रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन भगवान कामतानाथ जी की धरती पर किया गया मैं सभी जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ अधिकारियों एवं किसान भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने इस गोष्ठी में सफलता का योगदान दिया है उन्होंने कहा कि पहले जिन मंडलों में समानत: गोष्ठी होती थी लेकिन इस बार प्रदेश सरकार द्वारा दूरस्थ मंडलों पर गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित उत्पादन बढ़ाने के लिए हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी आपको बताया है बीज परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण है, बीज सभी कृषि भंडारों पर उपलब्ध है प्रदेश में मटर मशूर दलहन तिलहन का रकबा बढ़ा है उन्होंने कहा कि दलहन तिलहन का उत्पादन बढ़े इसके लिए 71हजार किसान तीन मंडलों में विभिन्न बीजों के मिनीकिट किसानों को दिया गया है आजादी से पहली बार माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह कार्य हुआ है विकसित भारत यात्रा लागू करके गांव-गांव भारत सरकार प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनमानस को दिया जा रहा है कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाना है तो रासायनिक उर्वरक का प्रयोग कम करें और प्राकृतिक खेती को अपनाए पेट्रोल डीजल फर्टिलाइजर व तेल पर आप लोगों का अधिक पैसा लगता है अभी से ही आप लोग प्राकृतिक खेती को अपनाकर विभिन्न फसलों का उत्पादन करें उन्होंने कहा कि 1947 से काफी समय तक श्री अन्न का उत्पादन फसलों में हुआ है अब इन फसलों का उत्पादन वर्ष 2035 एवं 38 तक हम आप लोग आत्मनिर्भर बना लेंगे उत्तर प्रदेश को कुछ देंगे यह आप लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहेगा उन्होंने किसानों से कहा कि प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि किसानों की आय दोगुनी से तीन गुनी कैसे हो इस पर भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के बीजों पर छूट दे रही है कानपुर मंडल में सबसे अधिक बाजरा की खरीद हुई है धान की लागत से बाजरा की फसल अच्छी है बाजरा में कोई खाद विशेष का प्रयोग नहीं होता है उन्होंने चित्रकूट धाम मंडल बांदा एवं झांसी मंडल झांसी के मंडलायुक्त से कहा कि दोनों मंडल में बाजरा की खरीदारी को बढ़ाया जाए किसान विविध प्रकार की खेती करें उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं खेती में उर्वरक का प्रयोग कम करें फसली ऋण पहले 18% में दिया जाता था जिसमें प्रधानमंत्री जी ने जब से सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनी है तो उन्होंने सात प्रतिशत किया और आज चार प्रतिशत में कृषि के क्षेत्र में ऋण दिया जा रहा है इसी प्रकार दो लाख रुपए तक का किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की खरीद के लिए दिया जा रहा है किसान के साथ-साथ उद्यमी भी बने छोटी पूंजी लगाकर अच्छी आमदनी करें एफपीओ को 95 लाख तक का श्रण हमारी सरकार दे रही है सरकार बुंदेलखंड के सभी किसान केंद्रों को लाभ दिया जाएगा माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी ने किसानों की आय किस तरह से बढ़े उन योजनाओं को लागू कर लाभ दे रही है खेत तालाब की मिट्टी से अपने खेत की मेड बनाएं उसमें इमारती लकड़ी के वृक्ष, फल फूल के वृक्ष लगाए किसान भाई मेड़ों पर अरहर की बुवाई करें अरहर बुंदेलखंड की दलहन की मुख्य फसल है प्रधानमंत्री जी ने 18 फसलों में रबी व खरीफ में एमएसपी पर बढ़ोतरी की है जहां पर किसानों के द्वारा पूरे प्रदेश में फसलों के उत्पादन की बिक्री की समस्या होती है उनको हमारी सरकार तत्काल विक्रय की व्यवस्था करती है हमारी सरकार गोष्ठियों के माध्यम से आप लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं सुझावों को हम निराकरण करते हैं विकसित भारत में 4 वर्ष के अंदर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन कर दिल्ली से जोड़ा गया है यह मोदी जी की सरकार में कार्य किया गया है इसी प्रकार झांसी की ओर एवं चित्रकूट मुख्यालय तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बढ़ाने का कार्य कर रही है इसी प्रकार आगे कृषि क्षेत्र में हमारी सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है आप लोग भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले।
कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में 6 00 लाख टन का उत्पादन विभिन्न फसलों में खरीफ एवं रबी में किया जा रहा है जिसमें 4 00 लाख टन रबी में फैसले पैदा होती है इस गोष्ठी का मतलब यह रहता है की खेती को कैसे बढ़ावा दिया जाए अभी काफी लोगों ने खेती के बारे में बताया है अभी सचिव कृषि ने बताया कि जनपदों में काफी खाद वितरण का औसत बढ़ गया है आप लोग प्राकृतिक खेती को बढ़ाकर स्वालंबी बने दलहन तिलहन की खेती को बढ़ावा दिया जाए पर ड्रॉप पर मोर की प्रक्रिया को अपने उन्होंने मंडलायुक्त तथा मुख्य विकास अधिकारियों से इस योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देश दिए मूंगफली की खेती जहां पर होती है उसकी बिक्री की व्यवस्था सरकार कर रही है प्रोसेसिंग प्लांट के लिए भी पांच करोड़ से दश करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही है मूंग उर्दू के लिए जनपद ललितपुर में प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जा रहा है बैंकर्स जो कृषि क्षेत्र में योजनाओं पर लाभ देते हैं उसमें किसानों को अधिक से अधिक लाभ दें फर्रुखाबाद में आलू के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है उन्होंने बताया कि पोटैटो सेंटर आगरा में बन रहा है , मालिनी मिल्क सोसायटी की तरफ से मिल्क प्लांट का निर्माण किया जा रहा है आप लोग अच्छी नस्ल के पशु रखे मक्का की खेती को बढ़ाएं शासन प्रोसेसिंग पर कार्य कर रही है समय से खेती की बुवाई करें, उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की नहरो की सिल्ट सफाई समय से कराई जाए उन्होंने जिलाधिकारी महोबा एवं ललितपुर से कहा कि जो आप लोगों के यहां प्रोसेसिंग प्लांट लगाए गए हैं उनका शुभारंभ जल्द शासन करने जा रही है उसको सही ढंग से चलाएं किसान अपने 365 दिन में 300 दिन लगकर खेती कर रहे हैं उनकी आमदनी कैसे दोगुनी हो इसके लिए सरकार कार्य कर रही है।
मां सचिव/निदेशक कृषि उत्तर प्रदेश शासन डॉक्टर राजशेखर ने कहा कि आज भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने माननीय मंत्री जी एवं माननीय कृषि उत्पादन आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मंडलों के मंडलायुक्तों ने उत्पादन, बीज उपलब्धता खाद्य आदि के बारे में बताया गया है हमारे जनपदों में रबी के सभी बीज उपलब्ध है खाद की कमी नहीं है जहां पर समस्या हो उसका तत्काल निस्तारण कराया जा रहा है खाद्य वितरण एवं बीज वितरण ई प्रणाली के माध्यम से की जा रही है जो पूरे भारतवर्ष में प्रदेश नंबर एक पर है अन्य प्रदेश भी इस व्यवस्था को लागू कर रहे हैं किसान भाई संतुलित मात्रा में उर्वरक का इस्तेमाल करें ताकि आपके उत्पादकता फसलों की बढ़ेगी लेकिन किसान खाद का प्रयोग अधिक करते हैं जिससे पैदावार में अंतर होता है जो यह चिंता का विषय है जिन जनपदों में उर्वरक लक्ष्य के सापेक्ष अधिक भेजी गई है उन जनपद के जिलाधिकारी से कहा कि वितरण व्यवस्था को देखें कि कहीं पर कालाबाजारी तो नहीं हो रही है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सभी किसान भाई लाभ ले प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए जिसे अपने और आमदनी को बढ़ाएं मृदा के हिसाब से खाद का प्रयोग करें कृषि रक्षा रसायन की दवाएं सभी जनपदों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिन जनपदों में कमी होगी तो तत्काल शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र के अनुसार खेती करें खेत तालाब योजना को अपनाया जाए सोलर पंप जो लगे हैं किसानों के उसमें जो सर्विस के लिए कुछ समस्याएं खराब होने पर आ रही हैं उसके लिए भी शासन व्यवस्था कर रही है।
मां निदेशक उद्यान खाद्य एवं प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ डॉ अतुल कुमार सिंह ने आधुनिक फसलों के बढ़ावा देने के लिए किसान भाइयों से अपील की उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से आलू की फैसले अधिक होती है जो पूरे प्रदेश में सात लाख हेक्टेयर में आलू पैदा किया जा रहा है इसको और बढ़ाया जाएगा साथ ही साग सब्जी फल फूल की भी खेती करके किसान अपनी आय को बढ़ा सकता है ड्रिप स्प्रिंकलर सिस्टम को अपने और उसी से सिंचाई करें मशरूम मटर की खेती को भी बढ़ावा दिया जाए।
मां कुलपति कृषि विश्वविद्यालय बांदा श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अन्ना प्रताप बुंदेलखंड में अधिक है इसमें नस्ल सुधार किया जाए गाय बछड़ा सानू को अलग रखा जाए पशुओं को प्राकृतिक खेती के साथ जोड़ उत्पादकता भी बहुत कम है इसको बढ़ाया जाए परिस्थितियों के अनुसार श्री अन्य की खेती करके अपनी आय को बढ़ाएं फसलों के अलावा फल फूल की खेती करें।
तत्पश्चात माननीय मंत्री एवं कृषि उत्पादन आयुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं चाबी वितरण किया गया।
चित्रकूट धाम मंडल बांदा के मंडलायुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंडल के जनपद चित्रकूट को गोष्ठी के लिए चुना गया है उन्होंने कहा कि मंडल में सामान्य वर्षा का रिकॉर्ड रहा है जो कम है कहां की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किया जा रहे हैं कहां की उर्वरक की व्यवस्था किसानों के लिए किया गया है उन्होंने किसानों से अपील की आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक लें। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को देखते हुए खेत तालाब की भी व्यवस्था की गई है इसमें तेजी से कार्य किया जा रहा है कहा कि वर्तमान में मिलेट पुनरुद्धार योजना चलाई जा रही है एवं उपभोक्ता जागरूकता के लिए भी कार्य किया जा रहे हैं कहां की प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है उद्यान विभाग द्वारा भी कार्य कराए जा रहे हैं एवं कि हाइब्रिड के लिए प्रत्येक जनपद में दो-दो स्थलों पर कार्य किया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि मंडल, जनपद के अधिकारियों द्वारा इसमें प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
मंडलायुक्त कानपुर श्री अमित गुप्ता ने कहा कि मंडल में रवि की फसल मुख्य है इसे बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि खाद, बीज की भी व्यवस्था किसानो को किया जा रहा है स्प्रिंकलर सिंचाई के साधन की भी व्यवस्था किया जा रहा है कहां की जनपद में मशूर की फसलों को भी बढ़ाया जा रहा है अगर कोई समस्या किसानों की हो रही है तो उसे तत्काल अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अभियान के द्वारा किसानों को योजना के बारे में जागरूक व बताया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि हमारी टीम पूरी तरह से मंडल के किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है
मंडला आयुक्त झांसी डॉक्टर आदर्श सिंह ने कहा कि रवि की मुख्य फसल के साथ चना मसूर व सरसों है उन्होंने कहा कि बीज व उर्वरक की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है कहा कि मंडल में नलकूप की जो समस्या है उसको सही कराया जा रहा जिससे कि किसानों को असुविधा न हो उन्होंने सोलर पंप की खराबी के लिए माननीय मंत्री जी को अवगत कराया की इसकी एक वर्क साफ होनी चाहिए जिससे कि तुरंत समाधान हो सके । उन्होंने कहा कि मंडल में मोटे अनाज की पैदावार भी अच्छी है और मोटे अनाज बाहर जाते हैं इसको और बढ़ावा दिया जाए तो किसानों की आय दुगनी हो सके। उन्होंने कहा कि फलों की उत्पादन के लिए उपयुक्त स्थान है योजना बनाकर हम लोग कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि परंपरागत बुंदेलखंड की जो फसले हैं उसको बढ़ावा दिया जाए तो किसने की आय दोगुनी हो सकती है कहा कि अटल भूजल योजना के तहत किसानों को भी लाभ दिया जा रहा है उर्वरक के संबंध में उन्होंने बताया कि कोई समस्या नहीं है उन्होंन किसानों से कहा की आवश्यकता के अनुसार खेतों में उर्वरक डालें जिससे कि कोई समस्या न हो।
मंडलीय रवि उत्पादकता गोष्ठी में आए विभिन्न जनपदों से हमीरपुर से राजबहादुर, बांदा से आलोक सिंह, चित्रकूट से रेवती रमण त्रिपाठी, झांसी से कमलेश कुमार लंबरदार, कानपुर नगर से राजकिशोर, कानपुर देहात से बलजीत सिंह, फर्रुखाबाद से बबलू राजपूत, इटावा से अरविंद प्रताप सिंह, औरैया, कन्नौज आदि किसानों ने अपने मत व सुझाव दिए।
अंत में जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने रबी उत्पादकता गोष्ठी में माननीय मंत्री, मां कृषि उत्पादन आयुक्त सहित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा किसान भाइयों का गोष्ठी में उपस्थित होने पर जनपद की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस रबी गोष्ठी के माध्यम से सार्थक चर्चा की गई कि किसान भाई अपनी उपज कैसे बढ़ा सकते हैं जिससे उनकी आय दोगुनी हो प्रदेश सरकार भी कृषकों की उन्नति के संबंध में लगातार प्रयास कर रही है साथ ही नई-नई तकनीक के माध्यम से किसानों को उपज बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा आदि ऐसी कई योजनाएं भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसान भाइयों के हित के लिए लगातार संचालित कर रही है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ,मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उपनिदेशक कृषि श्री राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री आरपी शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों ने माननीय मंत्री जी सहित सभी अतिथियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, मां अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अशोक जाटव, मां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी, मां सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति प्रताप सिंह तोमर, मां डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, मां अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी श्री नरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी श्री सुशील द्विवेदी, रामनगर श्री गंगाधर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं तीनों मंडलों के संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं तीनों मंडलों के विभिन्न जनपदों से आए किसान बंधु मौजूद रहे।
इसके पूर्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने माननीय मंत्री एवं कृषि उत्पादन आयुक्त का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर देवांगन एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।
*जिला संवाददाता पं राजा पांडेय की खास रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



