हरदोई : *प्रशासन के लाख मनाने पर नहीं माने श्रद्धालु ,आस्था की लगाई डुबकी*

रिपोर्ट अनूप कटियार हरदोई
बेनीगंज/हरदोई जिले के पौराणिक हत्याहरण तीर्थ पर भाद्रपद मास में प्रत्येक रविवार को प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन हुआ करता था।परंतु इस वर्ष कोविड 19 की गाइड लाइन के चलते श्रद्धा के आगे मजबूर होना पड़ा।तीसरे रविवार को आस पास के साथ गैर जनपदो से आये श्रद्धालु भक्तो ने तीर्थ मे स्नान कर आस्था की डुबकी लगायी।श्रद्धालु भक्तो ने तीर्थ पर मौजुद हनुमान मन्दिर ,श्री राम मन्दिर ,मा काली मन्दिर , अघपा शिव मन्दिरो मे पूजा अर्चना कर पुरोहितो को दान दक्षिणा देकर मनोकामनाये मांगी।
कोतवाली पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था मे लगी हुई थी ।पुलिस ने जमाववाडआ को न होने देने के उद्देश्य से सक्रिय दिखी। पैदल श्रद्धालु भक्त तीर्थ स्थल पर जा रहे थे ।
मेले मे दूर दराज से आये श्रद्धालु भक्तो ने तीर्थ स्थल पर पहुचे ।भीड़ भाड़ अधिक होने से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।आराम से स्नान व दर्शन किये ।तीर्थ स्थल पर लगी ।वहीँ हत्या हरण तीर्थ पर सुरक्षा ब्यवस्था मे महिला सिपाही के साथ काँस टेबिल हनुमान मन्दिर पर लगे हुये थे ।मेला प्रभारी विजय कुमार सिह ने बताया कि सुरक्षा ब्यवस्था मे पुलिस बल तैनात है ।सभी मन्दिरो पर महिला सिपाही के साथ आरक्षी जवाँन तैनात है।
Subscribe to my channel


