ऐतिहासिक गुरु तेग बहादुर जी का पावन पर्व स्थल गुरुद्वारा में भजन कीर्तन धूमधाम के साथ कियागया
ऐतिहासिक गुरु तेग बहादुर जी का पावन पर्व स्थल गुरुद्वारा में भजन कीर्तन धूमधाम के साथ कियागया

आगरा , सिकंदरा मार्ग पर
ऐतिहासिक गुरु तेग बहादुर जी का पावन स्थल गुरूद्वारा गुरु का ताल दुःख निवारण साहिब , में सिख धर्म के संस्थापक सर्व मानव जाति के गुरु श्री गुरू नानक देव महाराज जी का पावन प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी की देख रेख श्री गुरू ग्रंथ साहिब महाराज जी छत्तर छाया में बड़ी धूम धाम से मनाया , 25 तारीख को श्री अखंड साहिब पाठ की सुबह 10 बजे अरंभता हुई , 27 को पाठ की समाप्ति के उपरांत इलाही रबी बाणी के शबद कीर्तन गायन रागी जत्थों द्वारा किया गया गुरु जी के उपदेशों पर प्रकाश डाला , , जिसमे पंजाब यूपी दिल्ली उत्तराखंड आदि से श्रद्धालु पहुंचे सभी धर्मों के श्रद्धालुओं ने बाबा नानक जी का आशीर्वाद लिया और गुरु जी का लंगर प्रसाद ग्रहण किया , उसके उपरांत 9 बजे जमकर आतिश बाजी हुई , गुरुद्वारे की चमां चम , रोशनी लाखों श्रद्धालुओं का आखों का तारा बनी रहीं और लोग अपने मोबाइलों में कैद करते रहें
jगुरुद्वारे के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने बताया गुरु जी ने सर्व मनाव जाति को एक संदेश से जोड़ा , परमात्मा एक हे , कोई मनुष्य बड़ा छोटा नही , , अव्वल अल्लाह नूर उपाय कुदरत के सब बंदे , एक नूर ते सब जग उपजिया कोन भले को मंदे , बाबा जी ने गुरु जी
के पर्व में आगरा की संगत का विशेष योगदान रहता है जिसमे लाखों श्रद्धालु आते है सभी के रहने और लंगर का प्रबंध सेवा दारों के सहयोग से उचित प्रबंध गुरुद्वारे की ओर से किया जाता हैं जिसमे आगरा के जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण शामिल होकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं , , पर्व को सफल बनाने में संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने समूह संगतों का आभार प्रकट किया ,
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



