Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चों को पीले चावल दिए गए
उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चों को पीले चावल दिए गए

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला के आनंदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बच्चों को पीले चावल दिए गए जबकि शनिवार को मीनू के हिसाब से चावल सब्जी टमाटर युक्त देनी चाहिए लेकिन उच्च प्राथमिक के विद्यालय के बच्चों ने बताया है हमको तहरीर दी गई जो हमारी टीम ने इसकी जांच पड़ताल की तो माजरा को और निकला बच्चों को पीले चावल दिए गए इसकी गुणवत्ता बहुत खराब थी उसमें ना तो टमाटर था और ना ही भरी सोयाबीन की थी बच्चों को मिलने वाले मीनू के हिसाब से भोजन क्यों नहीं दिया जा रहा आखिरकार इन हेड मास्टर को बच्चों के लिए भोजन के पैसे क्यों डकार रहे हैं ऐसे प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई क्यों नहीं होती
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


