फिरोजाबाद उप जिलाधिकारी महोदया ने इलेक्शन से संबंधित मीटिंग रखी

आज 11:00 बजे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 95 विधानसभा टूंडला/ उप जिलाधिकारी महोदया ने इलेक्शन से संबंधित मीटिंग रखी थी जिसमें विधानसभा टूंडला से संबंधित सातों थानों के थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारी टूंडला तहसीलदार टूंडला नायब तहसीलदार टूंडला आदि उपस्थित थे । आज मीटिंग का मकसद क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। वर्तमान में विधानसभा टूंडला में कुल 59 मतदान स्थल/ बूथ क्रिटिकल के अंतर्गत है। उक्त बैठक शांति पूर्व चुनाव कराने के मकसद से की गई थी l उप जिलाधिकारी महोदया ने संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए हर तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। विधानसभा टूंडला के अंतर्गत कुल 7 थाने आते हैं
थाना टूंडला थाना नगलासिंधी थाना पचोखरा थाना नारखी थाना रामगढ़ थाना उत्तर थाना मट सेना ।
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव के लिए अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


