200 के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट
200 के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

*200 के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट*
पूरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गौरीशंकर डिग्री कॉलेज के पीछे का है
आज दिनांक 14 11 2023 को एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया सफल अनावरण थाना रामगढ़ पुलिस टीम के द्वारा तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार परिजनों ने शव की निख्यात कर गांव के लोगों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज 10 नवंबर को थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गौरीशंकर डिग्री कॉलेज के पीछे फेंक तप मृतक कन्हैया निवासी नगला पान सहाय का शव दी गई जानकारी में बताया गया कि मृतक ने ₹200 उधार लिए थे उधर के पैसे मांगने पर मृतक कन्हैया ने की थी गाली गलौज और बेज्जित इन्हीं सब कर्म के चलते हुए उसके साथियों ने शराब पिलाकर उसी के अंगोछा से उसका गला दबाकर उसकी मौत के घाट उतार दिया था इस पूरे मामले का एसपी सिटी सर्विस कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया सफल अनावरण गिरफ्तार किए हुए आरोपियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
Subscribe to my channel



