Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

तथागत ज्ञानस्थली में तीन दिवसीय सी बी एस सी क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया समापन

तथागत ज्ञानस्थली में तीन दिवसीय सी बी एस सी क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया समापन

Spread the love

तथागत ज्ञानस्थली में तीन दिवसीय
सी बी एस सी क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया समापन.

बाँदा जनपद के अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 4 कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ समापन।
मुख्य अतिथि माननीय विशंभर यादव विधायक बबेरू तथा विशिष्ट अतिथि सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, राम लखन कुशवाहा, शिवेंद्र कुमार, डॉक्टर चंद्रपाल कुशवाहा,इंजीनियर जे.आर कुशवाहा , जगमोहन , एमडी किरण कुशवाहा एवं आर.के. वर्मा , सुनील सक्सेना बांदा आदि सभी उपस्थित रहे इसके बाद विधायक एवं विशिष्ट अतिथि फाइनल मैच में पहुंचे खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर स्वागत किया एवं कोच ऑफिशियल से परिचय प्राप्त किया भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी बांदा की बच्चियों ने समूह नृत्य कर अतिथियों का मन मोह लिया
विद्यालय के अध्यक्ष शिव शरण कुशवाहा ने सभी आए हुए अतिथियों का सम्मान एवं आभार प्रकट किया
आज दिनांक 14.9.2024 को अंडर 17 बॉयज पहला सेमीफाइनल मैच एम्स इंटरनेशनल स्कूल गोंडा बनाम संत पथिक विद्यालय बहराइच के मध्य हुआ जिसमें संत पथिक विद्यालय बहराइच ने 2 पॉइंट से जीत हासिल की दूसरा सेमी फाइनल मैच चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल फतेहपुर बनाम लखनऊ पब्लिक कॉलेज लखनऊ के बीच हुआ जिसमें लखनऊ पब्लिक कॉलेज ने जीत हासिल की इसके बाद तीसरी पोजीशन के लिए इंटरनेशनल स्कूल गोंडा बनाम चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फतेहपुर के बीच हुआ जिसमें एम्स इंटरनेशनल स्कूल गोंडा 15 पॉइंट से जीत हासिल किया वहीं अंडर 17 गर्ल्स में फाइनल मैच हुआ सेंट जेवियर्स हरदोई बनाम सेठ एमआर जयपुरिया फतेहपुर के बीच जिसमें हरदोई 15 पॉइंट से जीत हासिल की इसके बाद अंडर-19 गर्ल्स फाइनल मैच तथागत सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाम लखनऊ पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें बहुत ही कांटे का टक्कर रहा अंततः तथागत अतर्रा ने 7 पॉइंट से जीत हासिल की। इसके बाद अंडर-19 बॉयज में पहला सेमी फाइनल मैच यस. के. डी.एकेडमी बनाम न्यू ईरा अकैडमी के बीच हुआ जिसमें एसकेडी अकैडमी 19 पॉइंट से जीती तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच एस के डी एकेडमी सेंट जेवियर्स के बीच हुआ जिसमें सेंट जेवियर 66 पॉइंट से जीती फिर न्यू एरा अकैडमी बनाम एम्स इंटरनेशनल स्कूल बहराइच के बीच हुआ जिसमें एम्स इंटरनेशनल 19 पॉइंट से जीती अंत में फाइनल मुकाबला सेंट जेवियर हाई स्कूल हरदोई बनाम एम्स इंटरनेशनल बहराइच के बीच हुआ जिसमें सेंट जेवियर हाई स्कूल हरदोई ने 7 पॉइंट से जीत हासिल की। मुख्य अतिथि माननीय विशंभर यादव जी एवम् चेयर मैन श्री शिव शरण कुशवाहा जी एवम् विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार दिया गया।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com