टूंडला नगर के एटा रोड परचलाए गए वोटर चेतना अभियान
टूंडला नगर के एटा रोड परचलाए गए वोटर चेतना अभियान

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला नगर के एटा रोड परचलाए गए वोटर चेतना अभियान में बृज क्षेत्र के उपाध्यक्ष अभियान के जनपद प्रभारी टी एन अग्रवाल ने बताया कि सारे जनपद मेंयह अभियानभाजपाइयों द्वारा सभी नगरोंऔर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा हैइसमेंभाजपा कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के उन सभी युवक और युवतियों के वोट बढ़वाएं जो 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं इसके साथ-साथ बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके अभी तक वोट नहीं बने हैंउन लोगों को चिन्हित करउनके वोट बढ़ाने का काम भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है इस अभियान के तहत भाजपा का एक उद्देश्य हैकी 18 वर्ष सेअधिक उम्र वाला कोई भी युवक और युवती ऐसा ना बचे जिसका वोट ना बन सके क्योंकिमताधिकार लोकतंत्र में एक बड़ा अधिकार होता है जिससे सरकारें बनती हैं और बिगड़ती हैं इसलिए सभी लोगों का अधिकार तो बनता है कि वह चुनाव में अपने पसंद के प्रत्याशी और पार्टी को वोट करें इसी कार्य के तहत भाजपा इस अभियान को पूरी गति के साथ जनपद में चला रही हैइस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह दिनेश गुप्ता पुष्पेंद्र गुप्ता राजन सिंह निषाद बृजपाल सिंह सविता गिरवर निषाद आकाश शर्मा संजय परमार रुपेश शुक्लाआदि उपस्थित रहे
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


