अखंड भारत निर्माता सरदार पटेल की मनाई गई जयंती
अखंड भारत निर्माता सरदार पटेल की मनाई गई जयंती

*अखंड भारत निर्माता सरदार पटेल की मनाई गई जयंती*
ब्यूरो चीफ सुभाष जी सहरसा बिहार
सहरसा
आज दिन मंगलवार को जिला पार्षद सौरबाजार इन्द्रकला कुमारी के आवास पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि संतोष मेहता ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि अखंड भारत निर्माता देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के योगदान को देश का हर एक नागरिक सलाम करता है। जब देश कई टुकड़ो में विभाजित था तब लौह पुरुष के रूप में सरदार पटेल ने ही आगे आकर के छोटे छोटे रियासत को मिलाकर के अखंड भारत का निर्माण किया।आज हम सभी उनके जयंती समारोह के मौके पर शपथ लेते हैं कि हम लोग अपने अपने गांव समाज मे जो एक दूसरे को तोड़कर के लड़ाने का काम किया जाता हैं वह नही करने देंगे। इस दौरान जाप छात्र जिलाध्यक्ष शंकर कुमार ने भी पुष्प अर्पित करके सभी को एकजुट होकर के एकता के साथ गांव समाज मे रहने की बात कही। इस जयंती समारोह में पुष्प अर्पित करने वाले में पैक्स अध्यक्ष पटोरी अशोक महतों,वार्ड नंबर 11 पार्षद प्रतिनिधि कुंदन पटेल,जाप यूनिवर्सिटी अध्यक्ष नंदन कुमार,रामनारायण महतों आदि लोग शामिल हुए।
Subscribe to my channel


