जैन मेला एवं जलधारा महोत्सव कार्यक्रम का किया वार्षिक आयोजन
जैन मेला एवं जलधारा महोत्सव कार्यक्रम का किया वार्षिक आयोजन

*नगर शिकोहाबाद में स्थित गाँव रहचटी में जैन मेला एवं जलधारा महोत्सव कार्यक्रम का किया वार्षिक आयोजन*
पूरा मामला नगर शिकोहाबाद में स्थित गांव रहचटी से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 22 10 2023 को गाँव रहचटी शिकोहाबाद विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जैन मेला एवं जलधारा वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन इस कार्यक्रम का शुभारंभ जैन मंदिर से महावीर स्वामी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान करके रहचटी ब्रहमण करते हुए मेला कार्यक्रम स्थल पर लाया गया उसके बाद विधि विधान से भगवान महावीर स्वामी का किया गया प्रक्षाल जल अभिषेक और इसके साथ-साथ जैन समाज के द्वारा मेले में हाई स्कूल इंटरमीडिएट में 75% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित विगत वर्षों की भाॅति इस वर्ष भी जैन समाज के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा नाटक के माध्यम से दी गई शानदार प्रस्तुति इस प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मोह लिया मन इस शुभ अवसर पर बड़े पैमाने पर जैन समाज के लोग रहे उपस्थित कार्यक्रम को को बुलंदियों तक ले जाने के लिए उपस्थित जैन समाज के लोगों के नाम कुछ इस प्रकार से रहे नेम कुमार जैन अरविंद कुमार जैन प्रकाश चंद जैन अरुण कुमार जैन कुलदीप जैन अजय जैन सशकार जैन हिमांशु जैन अभिनव जैन श्याम जैन सुधांस जैन
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


