Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
शराब कारोबारी को शराब बेचने से मना करना 35 वर्षिय युवक को पड़ा मंहगा
शराब कारोबारी को शराब बेचने से मना करना 35 वर्षिय युवक को पड़ा मंहगा
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* शराब कारोबारी को शराब बेचने से मना करना 35 वर्षिय युवक को पड़ा मंहगा। कारोबारी ने उस युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से किया जख्मी। जख्मी निजी नर्सिंग होम में भर्ती।
*एंकर :-* खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां आज बुधवार को शराब कारोबारी को शराब बेचने से मना करना युवक को मंहगा पड़ गया।कारोबारी युवक को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजन जख्मी युवक को सदर अस्पताल ले गया जहां डॉ बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया लेकिन परिजन सहरसा में ही निजी नर्सिंग होम में करवाया भर्ती।
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक की पहचान स्वर्गीय रघुनाथ मुखिया का पुत्र अनिल मुखिया के रूप में हुई है।जो सहरसा जिले के बिहरा थानां क्षेत्र के पुरुषोत्तम पुरीख का रहने वाला बताया जा रहा है।